Singham Again Collection Day 31: महीनेभर बाद भी ‘सिंघम’ ने नहीं टेके घुटने, 31वें दिन करोड़ों में लौटी कमाई

Singham Again Collection Day 31: महीनेभर बाद भी ‘सिंघम’ ने नहीं टेके घुटने, 31वें दिन करोड़ों में लौटी कमाई

Singham Again Box Office Collection Day 31: बीते महीने दीवाली के अवसर पर सिंघम अगेन को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। अजय देवगन (Ajay Devgn) और करीना कपूर स्टारर इस मूवी ने दर्शकों का भरपूर एंटरटेन किया। बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से क्लैश के बावजूद सिंघम अगेन ने ठीक-ठाक प्रदर्शन कर के दिखाया है।

रिलीज का पहला महीना बीतने के बाद भी सिंघम अगेन कमाई के मामले में हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है और एक बार फिर से इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते फिल्म की कमाई लाखों से करोड़ों में लौट आई है।

फिर से बढ़ गया सिंघम अगेन का कलेक्शन
वीकेंड पर सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढोत्तरी का सिलसिला जारी है और पांचवे संडे को अजय देवगन की मूवी ने कमाल कर के दिखाया है। पांचवे सप्ताह के बीते तीन कमाई के लिहाज से सिंघम अगेन के लिए असरदार रहे हैं।

गौर किया जाए सिंघम अगेन के 31वें दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट की आधार पर निर्देशक रोहित शेट्टी की इस मूवी ने रविवार को करीब 1.45 करोड़ का कारोबार किया है, जो शनिवार की तुलना में करीब 30 लाख अधिक है। बता दें कि मौजूदा वीक में पिछले तीन दिनों से सिंघम अगेन लगातार करोड़ों में नोट छाप रही है।

29वां दिन कलेक्शन- 1.50 करोड़
30वां दिन कलेक्शन- 1.15 करोड़
31वां दिन कलेक्शन- 1.45 करोड़
हालांकि, अब कुछ दिन बाद सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का पत्ता कट होने वाला है, क्योंकि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड मूवी पुष्पा 2 कुछ ही दिन बाद रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *