आज सोमवार 2 दिसंबर को शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है, जो उपभोक्ताओं और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बढ़ती मांग के कारण सोने की कीमत में इजाफा हो रहा है। परंपरागत रूप से सोने को सुरक्षित निवेश का प्रतीक माना जाता है। आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹7,149 प्रति ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना (999 शुद्धता) ₹7,799 प्रति ग्राम पर उपलब्ध है।
चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत ₹91.40 प्रति ग्राम और ₹91,400 प्रति किलोग्राम है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के ताजा भाव।