फिल्मों के अजीब टाइटल ने किया नुकसान, ये 9 फिल्में फ्लॉप हो गईं

फिल्मों के अजीब टाइटल ने किया नुकसान, ये 9 फिल्में फ्लॉप हो गईं

किसी भी बॉलीवुड फिल्म का टाइटल उसका सबसे बड़ा और अट्रैक्टिंग प्वाइंट होता है। इसका मेन मकसद ये होता है कि टाइटल ऐसा सेलेक्ट किया जाए ताकि लोग फिल्म देखने के लिए आकर्षित हों।

एक फिल्म का टाइटल ही इसका मुख्य बिंदु होता है जिसको देखकर दर्शक ये तय करते हैं कि वो फिल्म देखने जाएंगे या नहीं? खैर ये तो हुई अच्छे टाइटल की बात। आज हम आपको एक ऐसे ही टाइटल के बारे में बताएंगे जिसके बारे बहुत बुरे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

खत्म हो गया था एक्ट्रेस का करियर
बॉलीवुड में आई कई फिल्मों ने इस टाइटल को अलग-अलग करके चुना लेकिन किसी ने भी इस नाम से सफलता दर्ज नहीं की। इस नाम से जुड़े होने के कारण लगभग नौ फिल्में फ्लॉप हो गईं जबकि एक स्टार तो फिल्म फ्लॉप होने की वजह से डिप्रेशन में चले गए। एक एक्ट्रेस का करियर ही खत्म हो गया। तो चलिए अब आपको और पहेलियों में बांधकर नहीं रखते हैं और सच्चाई खोल देते हैं। हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं वह है कर्ज।

डिप्रेशन में चले गए थे ऋषि कपूर
साल 1980 में ऋषि कपूर और सिमी ग्रेवाल की कर्ज नाम से एक फिल्म आई। बड़े एक्टर्स के होने के बावजूद फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ऋषि ने खुद माना था कि फिल्म के खराब प्रदर्शन के कारण वह काफी समय तक डिप्रेशन में चले गये थे। लेकिन दुख की बात ये है कि ये अभिशाप यहीं खत्म नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *