नवंबर का पूरा महीना दो बड़ी फिल्मों के नाम रहा। दीवाली के मौके पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की मूवी ‘भूल भुलैया 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इन दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर काफी सॉलिड थी।
एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ आतंक मचा रही है, वहीं अब लोगों को ‘बाजीराव सिंघम’ की दहाड़ दूर-दूर तक सुनाई नहीं दे रही है।
इस वीक कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म को सिनेमाघरों में आए चार हफ्ते पूरे हो चुके हैं। 28वें दिन का कलेक्शन तो हम जानेंगे, लेकिन चलिए उससे पहले ये जान लेते हैं कि 30 दिन पूरे होने से पहले फिल्म के खाते में टोटल कितने करोड़ रुपए आ चुके हैं।