उत्तर भारत में अब ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली में तापमान गिर रहा है और आने वाले कई दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, राजस्थान और पंजाब आदि राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली में स्मॉग और मध्यम श्रेणी का कोहरा हो सकता है। इस वजह से सुबह में ठंड बढ़ सकती है।
आने वाले कई दिनों में देखने को मिलेगा घना कोहरा
इसके बाद शुक्रवार सुबह मध्यम स्तर का या घना कोहरा हो सकता है। इस वजह से मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मध्यम स्तर का कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 200 से 500 मीटर व घना कोहरा होने पर न्यूतम दृश्यता 50 से 200 मीटर रहती है।
राजस्थान में गिरा पारा, अजमेर और बाड़मेर में 3 डिग्री तापमान
राजस्थान में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अजमेर में 3.1 और बाड़मेर में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2—3 दिनों तक तापमान इसी तरह बना रहेगा, इसमें विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। राज्य के उत्तरी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है। राजस्थान में दिसंबर के पहले सप्ताह से मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा।