जेब में 55 करोड़ रुपये के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने उतरी है. जेद्दा में चल रही नीलामी में CSK ने खाता खोल लिया है मतलब पहला खिलाड़ी खरीद लिया है. चेन्नई ने सबसे पहले डेवॉन कॉन्वे को खरीदा जो इससे पहले इसी टीम का हिस्सा थे. कॉन्वे को 6 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.25 करोड़ में खरीदा.
अश्विन की वापसी
रचिन रवींद्र को भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरटीएम कार्ड इस्तेमाल कर 4 करोड़ में खरीदा. आर अश्विन भी चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बन गए हैं. ये खिलाड़ी 9 साल बाद चेन्नई में लौटा है. अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई ने सबसे ज्यादा 10 करोड़ की कीमत पर खरीदा है.