इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। दोनों ने अंतरिक्ष मलबे के साथ संभावित टकराव को ऐन मौके पर होशियारी दिखाते हुए टाल दिया। सुनीता और बुच ने अंतरिक्ष के मलबे की टक्कर से बचने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ISS से जुड़े दौरान प्रोग्रेस कार्गो अंतरिक्ष यान के इंजन 5.5 मिनट तक चालू रखकर सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया। इससे स्टेशन की कक्षा बदल गई और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई लेकिन ये 5.5 मिनट बेहद तनाव वाले थे। यह घटना तब घटी, जब सुनीता विलियम्स ISS पर मौजूद थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अंतरिक्ष मलबा 2015 में नष्ट हुए एक वेदर सैटेलाइट का टुकड़ा था। यह स्टेशन के चार किलोमीटर के दायरे में आ सकता था, जो अंतरिक्ष के हिसाब से बेहद खतरनाक है। सुनीता विलियम्स ने इस खतरे पर प्रकाश डालते हुए टीम की ऐसी घटनाओं के लिए तैयारी की सराहना की।