अजय देवगन और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर दोनों की जोड़ी लोगों ने काफी पसंद की. एक बार रवीना को एक फिल्म का ऑफर मिला था. अजय उस फिल्म में हीरो थे. हालांकि, रवीना ने उस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी थी वो और उन्होंने आखिर उसमें काम करने से इनकार क्यों किया था.
यहां जिस फिल्म की बात हो रही है वो है ‘फूल और कांटे’, जिसके जरिए अजय ने फिल्मी डेब्यू किया था. साल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में फीमेल लीड मधू थीं. हालांकि, वो इस पिक्चर के लिए पहली पसंद नहीं थीं. बल्कि मेकर्स पहले रवीना टंडन को कास्ट करना चाहते थे.