टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त भारतीय बल्लेबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भी बल्लेबाज अच्छी लय में नहीं दिखे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तो टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पहली ही पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई. लंबे फॉर्मेट में भारत के अनुभवी और युवा बल्लेबाज परेशान दिखे हैं लेकिन छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों का जलवा जारी है. युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा खास तौर पर इस मामले में लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार 2 शतक जमाने के बाद तिलक ने अब लगातार तीसरी टी20 शतक भी जमा दिया है. तिलक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मैच में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया.
लगातार तीसरा शतक जड़कर रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका दौरे पर कुछ ही दिन पहले तिलक वर्मा ने लगातार दो टी20 मैच में शतक जमाकर इतिहास रचा था. वो ऐसा करने वाले भारत के सबसे युवा और सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे. अपनी इसी शानदार फॉर्म को तिलक ने अब घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भी जारी रखा है. मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे तिलक ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेघा