स्‍वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करती है व्‍यवसायिक शिक्षा

स्‍वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करती है व्‍यवसायिक शिक्षा


राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में जबलपुर के विद्यार्थी संस्‍कार लोधी प्रथम
सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रदर्शित की अपनी व्‍यवसायिक दक्षताएं
विजेताओं को मिले नग़द पुरस्‍कार और एक्‍सपोजर विजिट के उपहार

भोपाल : समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री एजुकेशन) द्वारा स्टार्स परियोजना में राज्‍य स्‍तरीय कौशल प्रदर्शनी में जबलपुर के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की कक्षा 11वीं के विद्यार्थी संस्‍कार लोधी के व्‍यवसायिक मॉडल ‘’इमरजेंसी अलर्ट ट्रैंकिंग डिवाइस’’ को प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ। स्‍टार्स परियोजना के तहत राज्‍य स्‍तरीय प्रथम पुरूस्‍कार में संस्‍कार को 25 हज़ार रूपये की धनराशि, प्रमाण-पत्र एवं एक्‍सपोजर विजिट का उपहार प्राप्‍त हुआ।

भोपाल के शासकीय सुभाष उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ आज आयुक्‍त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्‍पा गुप्‍ता और संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र श्री हरजिंदर सिंह ने किया। विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शित व्‍यवसायिक कौशल मॉडल्‍स के अवलोकन के दौरान आयुक्‍त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्‍पा गुप्‍ता ने कहा कि व्‍यवसायिक शिक्षा स्‍वाबलंबन का मार्ग प्रशस्‍त करती है। राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को वैश्विक नेतृत्‍व के लिए तैयार करने के प्रयास निरन्‍तर किए जा रहे हैं। स्‍टार्स परियोजना में व्‍यवसायिक शिक्षा और आज की प्रदर्शनी आयोजन इसी कड़ी का हिस्‍सा है। प्रदर्शनी में 15 हज़ार रूपये का द्वितीय पुरूस्‍कार सागर के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, केसली की कक्षा 12वीं के विद्यार्थी सम्‍यक जैन को मिला। सम्‍यक ने लाइफ रेस्‍क्‍यू बोट का व्‍यवसायिक मॉडल प्रदर्शित किया था। वहीं तृतीय स्‍थान पर दमोह के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की कक्षा 11वीं के छात्र हर्ष अग्रवाल रहे। तृतीय पुरस्‍कार के रूप में हर्ष को भविष्‍य के इलेक्ट्रिकल वाहन मॉडल के लिए 10 हज़ार रूपये की पुरस्‍कार राशि प्राप्‍त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *