अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सैन्य बलों का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, इस मामले को लेकर अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर टॉम फिटॉन नामक शख्स के पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की। टॉम फिटॉन ने एक्स पर लिखा, खबरे हैं कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना के जरिए घुसपैठियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है।”
सीमा सुरक्षा प्रमुख ने क्या कहा है?
ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में सहयोग करने से इनकार किया है, उन्हें “हमारी राह से हट जाना चाहिए।”