टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय के दम पर फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी फिल्म 12th फेल के बाद तो वह बड़े-बड़े निर्देशक-निर्माताओं की लिस्ट में काफी ऊपर आ चुके हैं।
साल 2023 में रिलीज हुई कम बजट की फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार बिजनेस किया था। इस मूवी के बाद विक्रांत नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म ‘सेक्टर 36’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक सीरियल किलर का किरदार निभाया था।
इन दोनों फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले विक्रांत मैसी बीते दिन एक और गंभीर मुद्दे की फिल्म लेकर अपने दर्शकों के बीच आए। 15 नवंबर को उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने बाजी मारी या फिर पहले ही दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त हुई, चलिए देखते हैं मूवी की आंकड़े: