टीम इंडिया: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होनी है। हालांकि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। वैसे तो गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ नहीं होंगे। गौतम गंभीर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया भारतीय टेस्ट टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी होनी है, इसीलिए एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैच 8, 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। मैच डरबन, गाकाबेरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में होंगे।