ब्रिटेन में दूसरा लॉकडाउन शनिवार को लगाया गया है, जो 2 दिसंबर तक लागू रहेगा। हालांकि, रविवार को मंत्री माइकल गोव ने कहा है कि इसे बढ़ाया जा सकता है। बढ़ते मामलों के बीच भी अच्छी खबर है। स्पेन में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन लगाया तो सड़कों पर हिंसक झड़पें शुरू हो गईं। अमेरिका में दो दिन बाद राष्ट्रपति चुनाव हैं और इससे 2 दिन पहले ही यहां दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। शनिवार को यहां कोरोना के 1.23 लाख केस मिले।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस का कोई नया मामला रविवार को सामने नहीं आया है। स्वास्थ अधिकारी ने कहा कि 5 महीने में पहली बार ऐसा हुआ है। इसके अलावा लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के चलते कोई मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ऐसा ही रहा तो आगे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम में ढील दी जा सकती है।