प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्धाटन


देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण का चल रहा है बड़ा अभियान
निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाना और नौजवानों को नौकरी देना हमारा लक्ष्य
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रीवा एयरपोर्ट शुरू होने से बदलेगी विंध्य क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर
आमजन को उपलब्ध करवायेंगे 999 रूपये में सस्ती विमान यात्रा सुविधा
विंध्य के उद्योगपतियों को निर्यात के लिये मिलेगी कंटेनर की सुविधा
माल भंडारण के लिये रीवा में बनायेंगे (आईसीडी) अंतर्देशीय कंटेनर डिपो
प्रदेश के हर जिले में बनेगी सरकारी हवाई पट्टी
उज्जैन, शिवपुरी और दतिया की हवाई पट्टी को विकसित कर बनाया जाएगा हवाई अड्डा
रीवा संभाग के जिलों में फूड इंडस्ट्री करेंगे विकसित
भोपाल-रीवा एक्सप्रेस-वे का किया जायेगा निर्माण
युवाओं को रोजगार देने हर जिले में शुरू होंगे कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र
विंध्य के खेतों में पहुँचेगा नर्मदा का पानी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा-भोपाल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई

भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट का वर्चुअल उदघाटन किया। रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में पहले की तुलना में तीन गुना रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं। नई सरकार बनने के सवा सौ दिन के अंदर 15 लाख करोड़ रूपये से अधिक की योजनाओं और परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जा चुका है। इसमें ज्यादा बजट गरीब, किसान और नौजवानों के नाम पर है। पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण का बड़ा अभियान चल रहा है। विकास के लिये होने वाले निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाना और नौजवानों को नौकरी देना हमारा लक्ष्य है। हाई-वे, नये-नये ट्रेन रूट्स और नये एयरपोर्ट की सुविधा बढ़ रही है। यह सिर्फ ईंट, पत्थर, लोहे का काम नहीं है। इससे आम नागरिकों की सुविधाएँ बढ़ रही हैं और युवाओं को नौकरियाँ भी मिल रहीं हैं। देश में वर्ष 2014 में केवल 70 एयरपोर्ट थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 150 से अधिक हो गई है। पुराने एयरपोर्ट्स का रिनोवशन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *