भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐतिहासिक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. इस महारिकॉर्ड को अभी तक भारत के केवल तीन बल्लेबाज ही बना पाए हैं. विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले बल्लेबाजों में केवल जो रूट और स्टीव स्मिथ ही 9,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने में कामयाब रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के जो रूट ने 12,664 रन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 9,685 रन बनाए हैं.
विराट कोहली बन सकते हैं चौथे भारतीय
अगर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद चौथे बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 8,947 रन बनाए हैं. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने दुनिया में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाए है.