प्रदेश के शिक्षा कर्मियों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर खुशियों की सौगात मिली है। लोक शिक्षण संचालनालय ने शनिवार को पंचायत एवं नगरीय निकायों के 8 हजार 226 व्याख्याताओं के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश जारी कर दिया है। एक नवम्बर से ये व्याख्याता स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी हो जाएंगे।
दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत और नगरीय निकाय के 16 हजार 278 शिक्षकों का संविलयन आदेश भी जारी किया जा रहा है। व्याख्याताओं के आदेश राज्य स्तर पर जारी कर दिए गए हैं। शेष शिक्षकों के आदेश जिला और संभाग स्तर पर एक दो दिन में जारी किए जाएंगे। शनिवार को जिन व्याख्याताओं के संविलियन का आदेश जारी हुआ उनमें ई-संवर्ग 4 हजार 565 तथा टी-संवर्ग के 3 हजार 661 लोग शामिल हैं।