पाकिस्तान में आतंकवाद काफी फैल चुका है। लंबे समय तक पाकिस्तान ने आतंकवाद को पनाह देने के साथ ही दूसरे देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद भी की। पर अब आतंकवाद पाकिस्तान में भी एक बड़ी समस्या बन चुका है। आए दिन पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह की एक और घटना सोमवार को हुई। सोमवार को तड़के सुबह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना की एक छावनी पर 10 आतंकियों ने हमला कर दिया। पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।
पाकिस्तानी सेना की टुकड़ी आतंकियों पर भारी पड़ने लगी। ऐसे में आतंकियों ने विस्फोटक व्हीकल को सेना की छावनी की दीवार में घुसा दिया। इससे जोर का धमाका हुआ।