पाकिस्तान में पेशावर के एक मदरसे में मंगलवार सुबह IED ब्लास्ट हुआ। इसमें आठ बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 120 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। धमाके की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। यह घटना 8.30 बजे सुबह में हुई।
पुलिस के सीनियर अफसर वकार अजीम ने बताया कि दिर कॉलोनी में स्थित जामिया जुबेरिया मदरसे में कोई व्यक्ति एक बैग छोड़कर गया था और उसके कुछ देर बाद ही धमाका हो गया। पेशावर एसएसपी मंसूर अमन ने कहा कि हादसे की वजह पता की जा रही है। मदरसा रिहाइशी इलाके में है, ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत आई। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।