नई दिल्ली: भारत के तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में अभी टाटा मोटर्स का दबदबा है लेकिन जल्दी ही उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में ईवी बनाने के लिए जॉइंट वेंचर बनाने की फिराक में है। इसके लिए उनकी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत चल रही है। हाल में खबर आई थी कि टेस्ला ने भारतीय बाजार के लिए अपने जर्मन प्लांट में कारें बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी भारत में प्लांट लगाने के लिए कई राज्यों में लोकेशन तलाश रही है।