तेहरान: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैन ने सीरिया में ईरानी जनरलों की मौत का बदला लेने की कसम खाई है। बुधवार को उन्होंने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया है। मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान के पूरे होने पर एक प्रार्थना समारोह में बोलते हुए उन्होंने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हवाई हमले की निंदा की और इसे ईरानी क्षेत्र पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे वाणिज्य दूतावास पर ये हमला ऐसा लगा मानो उन्होंने हमारी ही धरती पर हमला किया हो। इसके पीछे जो ताकत जिम्मेदार हैं, उनको इसके परिणाम भुगतने होंगे। इस हमले का बदला जरूर लिया जाएगा।