इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे हैं। वह शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब रवाना होंगे। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने शहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा की पुष्टि कर दी है। शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सऊदी अरब के साथ संबंधों को प्राथमिकता देने की बात कही थी। पाकिस्तान पर चीन के बाद सबसे ज्यादा कर्ज सऊदी अरब का है। ऐसे में अगर पाकिस्तान सऊदी अरब को साधकर रखना चाहता है। माना जाता है कि शहबाज शरीफ सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से पाकिस्तान को और अधिक कर्ज की मांग करेंगे।