अंकारा: तुर्की के स्थानीय चुनावों में राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की एके पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शुरुआती रुझानों में चुनाव में विपक्षी पार्टियों को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। एर्दोगन ने इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताकर इमोशनल कार्ड खेलने की भी कोशिश की थी। निवर्तमान मेयर और तुर्की की मुख्य विपक्षी पार्टी सीएचपी के उम्मीदवार एक्रेम इमामोग्लू देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में मेयर चुनाव में आगे चल रहे हैं। एनटीवी और अन्य प्रसारकों ने रविवार को आंशिक आधिकारिक वोटों की गिनती के आधार पर कहा कि इमामोग्लू को 49.09% वोट मिले हैं, हालांकि अभी सिर्फ 3.67% मतपेटियां ही खोली गईं हैं। तुर्की पर शासन करने वाली राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन की एके पार्टी के उम्मीदवार मूरत कुरुम को 42.83% वोट मिले।
