फिल्ममेकर एसएस राजामौली हाल ही जापान पहुंचे, जहां वह अपनी फिल्म RRR की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। यहां उन्हें 83 साल की एक फैन ने ऐसा गिफ्ट दिया, जो राजामौली के दिल को छू गया। सोमवार, 18 मार्च को जापान में RRR की स्क्रीनिंग थी, जिसमें एसएस राजामौली पत्नी के साथ शामिल हुए। यहां वह फैंस से भी मिले। X पर फिल्म के ऑफिशियल पेज से एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जो जापान में ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग का है।
