रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को केवल बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने अभी तक बस्तर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, यहां मौजूदा सांसद दीपक बैज और कवासी लखमा का दावेदारी ने कांग्रेस हाई कमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
