नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (CAA) को लागू कर दिया है। इसके तहत पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है। गुजरात के अहमदाबाद में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर कार्यालय में आयोजित भारतीय नागरिकता प्रमाणपत्र पुरस्कार शिविर में पाकिस्तान से आकर अहमदाबाद में बसे 18 लोगों को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे गए। पाकिस्तान से आकर अहमदाबाद में रहने वाले 18 लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपने के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने तमाम लोगों से कहा, मुस्कुराइए क्योंकि अब आप सब भारत के नागरिक हैं.
