बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने पार्टी जॉइन करने के बाद खुशी जाहिर की। अनुराधा पौडवाल ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में रामलला की स्थापना के दौरान भजन गाया था। अनुराधा पौडवाल का हमेशा से ही सनातन से जुड़ाव रहा है। अब वह ज्यादातर भक्ति गीत और भजन ही गाती हैं। हालांकि ऐसा भी वक्त था, जब बॉलीवुड में अनुराधा पौडवाल की तूती बोलती थी। उन्होंने ऐसे वक्त में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम जमाए थे, जब लता मंगेशकर और आशा भोसले से लेकर अल्का याग्निक तक का जलवा था। फिर वह समय भी आया जब अनुराधा पौडवाल की तुलना लता मंगेशकर से होने लगी। लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने बॉलीवुड में गाना छोड़ दिया और फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली। आखिर इसकी वजह क्या थी? इसका खुलासा खुद अनुराधा पौडवाल ने किया था।
