मॉस्को: रूस की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि उसने एक यूक्रेनी एजेंट को हिरासत में लिया है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी टास के मुताबिक, 61 वर्षीय एजेंट रूसी नागरिक है जिसे रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने शनिवार को यूराल पर्वत के सेवरडलोव्स्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। रूसी एजेंसी ने बताया कि शख्स की ट्रांस-साइबेरियाई रेलवे जंक्शन पर यूक्रेन की ओर से आतंकी हमले की योजना थी। टीएएसएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी एजेंट को यूक्रेन के ल्वीव शहर में कीव की खुफिया एजेंसी ने भर्ती किया था, जहां से उसे रूस भेजा गया था। एजेंसी ने बताया कि पकड़े गए एजेंट ने आरोपों को कबूल कर लिया है।
