रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री साय ने राज्य के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली जिसमें सीएम का कहना है कि पुलिस पर मेरी सीधी नजर है। कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था अब नहीं चलेगी। इसे तत्काल बदलें। सीएम साय ने बैठक में कहा कि कलेक्टर और एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरुरत है।
‘अपराधियों के मन भय होना चाहिए’
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली है। इसी बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी पुलिसिंग होनी चाहिए जिससे अपराधियों में भय हो, लेकिन नागरिक भय मुक्त रहें। ईमानदारी और व्यवहार इन दोनों को और बेहतर करिए। आपको जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा। नए कानूनों पर विशेष ध्यान दीजिए।