मिंस्क: भारत लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार की मांग कर रहा है। भारत चाहता है कि उसे भी सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता दी जाए। अब भारत के सुर में यूरोप के एक देश ने सुर मिलाया है। बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने कहा कि उनका देश भारत का स्थायी सदस्यता पर समर्थन करेगा। बेलारूस रूस का पड़ोसी देश है और दोनों देशों में काफी अच्छे संबंध हैं। बेलारूसी विदेश मंत्री ने यूएनएससी में सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘बेलारूस भी इस मुद्दे पर चर्चा को आश्वस्त है कि यूएनएससी सुधारों को सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए।’
