भारत ने अग्नि सीरीज की सबसे मारक मिसाइल का परीक्षण कर लिया है। अग्नि-5 मिसाइल की इतनी खासियतें हैं कि इसे दिव्यास्त्र भी कहा जा रहा है। मिशन दिव्यास्त्र को पूरा करने के बाद भारत चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिनके पास एक मिसाइल से कई परमाणु हथियार भेजने की क्षमता है।
