बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सत्तारूढ़ बीजेपी के दो नेताओं की संदिग्ध नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद से ही पार्टी की जिला इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी पदाधिकारियों को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। बीजेपी की बीजापुर जिला इकाई के प्रमुख श्रीनिवास मुदलियार ने सात मार्च को शाह को लिखे पत्र में कहा, ‘राज्य में भाजपा सरकार के नक्सल विरोधी अभियानों से बौखलाकर नक्सली पार्टी के नेताओं को निशाना बना रहे हैं।’
दरअसल, नक्सल विरोधी अभियान के चलते बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्तायों और पदाधिकारियों को निशाना बनाकर नक्सली हमला कर रहे हैं। इसकी जानकारी गृहमंत्री को देते हुए बीजेपी के जिला ईकाई हेड मुदलियार ने अपने और जिला इकाई के आठ अन्य पदाधिकारियों के लिए ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।