नई दिल्ली : 2024 के चुनावी रण में बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के लिए 400 पार का टारगेट सेट किया है। इसके लिए पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में पार्टी लगातार नए साथियों को अपने साथ लाने को लेकर मंथन में जुटी है। पार्टी का फोकस उन राज्यों पर ज्यादा है जहां दूसरे दलों के साथ गठबंधन की गुंजाइश नजर आ रही। यही वजह है कि पार्टी की ओडिशा में बीजू जनता दल के साथ बातचीत चल रही। उधर, आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और पवन कल्याण की जेएसपी के साथ डील फाइनल नजर आ रही। बीजेपी आलाकमान का प्लान यही है कि किसी तरह आंध्र प्रदेश में दोनों दलों के साथ सीट शेयरिंग फॉर्म्युला फाइनल हो जाए। यही वजह है कि तेलगुदेशम पार्टी के मुखिया एन. चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की। तीनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर दिल्ली में ये अहम बैठक हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी सीट शेयरिंग फाइनल करने पर चर्चा हुई।
