छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने एक और गारंटी को पूरा किया है। कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है। बीजेपी सरकार ने खरीफ 2023-24 से कृषक उन्नति योजना लागू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बता दें कि राज्य के किसानों के हित में फसल उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए, फसल की लागत में कमी करने के लिए यह योजना लागू की गई है।
