संदेशखाली के खलनायक टीएमसी नेता शेख शाहजहां को कोलकाता से दिल्ली लाएगी सीबीआई

संदेशखाली के खलनायक टीएमसी नेता शेख शाहजहां को कोलकाता से दिल्ली लाएगी सीबीआई

टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पर बरस रही ममता को देखती हुए अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कलकत्ता से दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है। शाहजहां शेख संदेशखाली में पांच जनवरी को केंद्रीय सुरक्षा बलों और प्रवर्तन निदेशालय पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड है। इसी मामले में एक के बाद एक तीन प्राथमिकी सीबीआई ने दर्ज की है। करीब 25 घंटे के बाद सीबीआई को शेख की हिरासत मिल गई थी। सीबीआई कलकत्ता से नई दिल्ली स्थानांतिरत करने के विकल्प पर विचार कर रही है।

सीबीआई शेख में अणुब्रत मंडल वाली रणनीति अपना सकती है। तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुब्रत मंडल के मामले में अपनाई गई थी। मंडल वर्तमान में पशु तस्करी मामले में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। मंडल के खिलाफ सभी मामले पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विशेष सीबीआई अदालत से नई दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किए गए थे। इसके बाद मंडल को आसनसोल के सुधार गृह से नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *