7 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की इकॉनमी

7 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की इकॉनमी

नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था तूफानी तेजी से आगे बढ़ रही है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी इसका लोहा माना है। भारत साल 2031 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। क्रिसिल के मुताबिक, भारत साल 2031 तक अपर मिडिल इनकम वाला देश बन जाएगा। इसी के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी दोगुनी होकर 7 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी। क्रिसिल रेटिंग्स ने अपनी ‘इंडिया आउटलुक’ रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को घरेलू संरचनात्मक सुधारों और चक्रीय स्थितियों से समर्थन मिलेगा और यह वर्ष 2031 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अपनी वृद्धि संभावनाओं को बरकरार रखने के साथ उसमें सुधार भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *