नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दाखिल अपील पर जल्द सुनवाई की मांग की। सुप्रीम कोर्ट के सामने राज्य सरकार की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की तत्काल सुनवाई की जाए। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें पांच फरवरी को संदेशखाली में ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया गया था।
