नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में प्रवेश करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें इस प्रतिष्ठित स्थान तक पहुंचाया है।
पूरी इंग्लैंड सीरीज के दौरान, जायसवाल ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, चार टेस्ट मैचों में कुल 655 रन बनाए हैं। जायसवाल ने विराट कोहली के एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 655 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।