रायपुर, 5 मार्च 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ जलवायु परिवर्तन कॉन्क्लेव 2024 में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल देखे। मुख्यमंत्री ने स्टॉल पर प्रदर्शित मॉडलों, जड़ी-बूटियों, उपकरणों और हर्बल उत्पादों का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप भी थे।
दर्पण सोसायटी जशपुर के सदस्यों ने स्टॉल पर सराय फूलों के गुलदस्ते के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। दर्पण सोसायटी के लोचन यादव ने श्री साय को बताया कि उनकी टीम वनों और वनोपजों के संरक्षण का कार्य करती है। दर्पण सोसायटी ग्रामीणों को वनोपज के संरक्षण और प्रसंस्करण की जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करती है ताकि उन्हें उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके।