देश के सबसे बडे़ राज्य उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार हुआ। मंगलवार शाम पांज बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटले ने 4 विधायकों को मंत्री पद की शपथ ली। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर , दारा सिंह चौहानऔर सुनील शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया ।
इसके अलावा आरएलडी की तरफ से पुरकाजी के विधायक अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली। अनिल कुमार दलित जाटव समाज से आते हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए आरएलडी और बीजेपी जाट, गुर्जर और दलित समीकरण साधने की कोशिश में है।