बीजिंग: चीन की ह्यूमन स्पेस फ्लाइट एजेंसी ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए बनाए किए जा रहे अंतरिक्ष यान को नाम दे दिया है। एजेंसी ने उस अंतरिक्ष यान को ‘मेंगझोउ’ नाम दिया है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की निचली कक्षा से परे ले जाएगा। मेंगझोउ शब्द का अर्थ ड्रीम वेसल है यानी सपनों का एक जहाज। एजेंसी ने चंद्र लैंडर का नाम लान्यू रखा है। लान्यू का अर्थ चंद्रमा को गले लगाना है, जो तांग राजवंश के कवि ली बाई को संदर्भित करता है।
चीन की स्पेस एजेंसी, सीएमएसए ने एक प्रेस बयान में कहा कि स्पेसक्राफ्ट के लिए चुने गए नाम माओत्से तुंग की कविता में से हैं। वहीं मेंगझोउ नाम चीन के शेनझोउ और तियानझोउ अंतरिक्ष यान के नामों से मिलता हुआ भी है।