नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसा ही एक शेयर गौतम अडानी की एक कंपनी का है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। पिछले तीन महीनों में इस शेयर के भाव डबल हो गए हैं। शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। निवेशकों को आने वाले समय में शेयर में और तेजी आने की उम्मीद है। इस शेयर में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। यह शेयर अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का है। हालांकि आज अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली है।
