विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री के विभागों की अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, मुझे सदन में आने से कोई नहीं रोक सकता है। मैं इतना सक्षम और जानता हूं कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। कुछ मजबूरी थी, इसलिए चार दिन सदन में नहीं आया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, आज जो मुझे इतना उपदेश दे रहे हैं, यदि वही उपदेश अपने बगल में बैठने वाले को दिए होते तो आज आपको विपक्ष में बैठने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा, हमारी दो महीने की सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। आने वाले दिनों में किसानों के धान के अंतर की राशि भी जल्द मिलेगी। हमारी सरकार ने इसके लिए राशि का इंतजाम कर लिया है।