भारतीय जनता पार्टी ने देशभर से एक करोड़ से अधिक सुझाव लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करने की रणनीति बनाई है। कुल 543 में से 500 फोकस लोकसभाओं के लिए पार्टी ने 500 हाईटेक चुनावी रथ रवाना किए हैं। 15 मार्च तक पार्टी देश भर से सुझाव लेगी और फिर उन्हें एकत्र कर संकल्प पत्र की टीम मंथन करेगी। इसके बाद पार्टी चुनिंदा सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र जारी करेगी। इस संकल्प पत्र की थीम विकसित भारत होगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ करते हुए विकसित भारत, मोदी की गारंटी वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जेपी नड्डा ने कहा कि ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ वीडियो वैन के माध्यम से भाजपा सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर एक करोड़ से अधिक सुझाव लेगी। वीडियो वैन के माध्यम स 15 मार्च तक भाजपा सुझाव लेकर संकल्प पत्र जारी करेगी।