रांची: इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले आकाश दीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है। आकाश ने जिस गति के साथ गेंद को अंदर और बाहर करते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को छकाया वह बहुत ही दमदार था। हालांकि उन्होंने विकेट की शुरुआत अपने नो बॉल पर की थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी करते हुए बेन डकेट को विकेट के पीछे लपकावा कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी।