गाजा: गाजा में भीषण युद्ध के बीच ईरान समर्थक हिज्बुल्ला ने हमास पर इजरायल के साथ डील करने के लिए कथित तौर पर दबाव डाला है। यही कई मध्यस्थों ने भी हमास से कहा है कि वह इजरायल के साथ संभावित डील के लिए अपनी बहुत ज्यादा मांगों को कम कर दे। अरब मामलों के विशेषज्ञ जैकी हूगी ने बुधवार को एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। इजरायल और हमास के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक समझौता नहीं हो पा रहा है। हमास के कब्जे में अभी भी कई इजरायली बंदी हैं और वह छोड़ने से इंकार कर रहा है। इस बीच इजरायल अब मिस्र की सीमा पर भी हमले की तैयारी कर रहा है।
