छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी 8 मार्च को दौरा कर सकते हैं। इस दिन देशभर में वुमेंस डे भी मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ बीजेपी इस दिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त देने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महतारी वंदन योजना की शुरुआत हो सकती है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान रायपुर में सभा को भी संबोधित करेंगे।
