झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरने के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जमीन घोटाले में सीएम का पद गंवाने और जेल जाने के बाद अब हेमंत सोरेन के पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरने पर संकट के बादल मंडराने लगे है। दरअसल, आय से अधिक संपत्ति मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की अपील पर दिल्ली हाई कोर्ट में 20 फरवरी को सुनवाई होगी। जस्टिस रेखा पल्ली और जस्टिस सुधीर कुमार जैन की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि इस मामले में वरीय अधिवक्ता पक्ष रखेंगे।
