क्रिकेट में अंपायर डिसिजन रिव्यू के ‘अंपायर्स कॉल’ नियम को लेकर फिर बहस छिड़ गई है। इस बार अंपायर्स कॉल के लेकर नाराजगी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जाहिर की है। इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन की रिकॉर्ड हार मिली, हालांकि विपक्षी कप्तान स्टोक्स का बयान यही इशारा कर रहा है कि उनकी हार में अंपायर्स कॉल का एक बड़ा हाथ रहा। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली के जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्लूय आउट हाने के फैसले पर नाराज दिखे। उन्होंने और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने मैच के बाद अंपायर के डीआरएस निर्णय के बारे में मैच रैफरी जेफ क्रो से भी बात की। उन्होंने कहा कि नंबरों के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी लेकिन ‘प्रोजेक्शन’ गलत था। मैं इसका मतलब नहीं जानता। कुछ गलत हुआ है, ऐसा नहीं है कि मैं दोषारोपण कर रहा हूं। बस यह ऐसा है कि यह क्या हो रहा है?’ यह कोई पहली बार नहीं है जब अंपायर्स कॉल को लेकर कप्तानों ने नारागी जाहिर की है।
