मुंबई: स्टील पाइप और ट्यूब बनाने वाली और इसे देश-विदेश में बेचने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes Ltd.) के आईपीओ में निवेशकों की तगड़ी कमाई हो गई है। निवेशकों का एक ही दिन में तीनगुना मुनाफा हो गया। आज सुबह बीएसई (BSE) में इसका एक शेयर 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि इश्यू प्राइस से 192.72 फीसदी ज्यादा है। कुछ ही देर में यह 442 रुपये पर चला गया। यह इश्यू प्राइस से करीब तीन गुना है। आईपीओ के जरिये कंपनी का एक शेयर 151 रुपये में मिला था।
